आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात
Jul 6, 2024, 20:21 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकंत दास ने शनिवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेंट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी कर बताया कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकंत दास ने केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेंट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

