आरबीआई ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
आरबीआई ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त


आरबीआई ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त


नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद पर नियुक्त किया है। वासुदेवन के पास मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी होगी। उनकी नियुक्ति तीन जुलाई से प्रभावी हो गई है।

आरबीआई ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक उनकी नियुक्ति 3 जुलाई से प्रभावी हो गई है। ईडी के तौर पर पदोन्नत होने से पहले वासुदेवन भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग के प्रभारी मुख्य महा-प्रबंधक थे।

उल्लेखनीय है कि पी. वासुदेवन आरबीआई के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में भी काम कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story