रेज पावर इंफ्रा सोलर और बीईएसएस निर्माण के लिए बनाएगी सहायक कंपनी
नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.)। रेज पावर इंफ्रा ने गीगावाट पैमाने पर सोलर और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) विनिर्माण के लिए 100 फीसदी स्वामित्व वाली एक पूर्ण स्वामित्व की सहायक कंपनी के निर्माण की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी रेज पावर इंफ्रा, गीगावाट पैमाने पर सौर मॉड्यूल, सौर सेल और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के निर्माण के लिए समर्पित एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना करेगी। यह रणनीतिक कदम स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा कि यह पहल रेज पावर इंफ्रा के लिए एक महत्वपूर्ण पिछड़े एकीकरण कदम का प्रतिनिधित्व करती है। नई सहायक कंपनी बड़े पैमाने पर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए कंपनी वर्तमान में विभिन्न राज्यों में भूमि विकल्पों और प्रोत्साहन नीतियों का मूल्यांकन कर रही है। योजनाओं और निवेश की मात्रा का विवरण जल्द ही प्रकट किया जाएगा, जो इस उद्यम में पर्याप्त और प्रभावशाली निवेश के लिए रेज पावर इंफ्रा की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हमारे मौजूदा ईपीसी और विकास व्यवसाय हमारे सौर मॉड्यूल और सेल निर्माण प्रयासों को मजबूत समर्थन प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रेज पावर इंफ्रा भारत की एक प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी है। यह कंपनी सोलर पार्क और प्रोजेक्ट बनाने और उनका प्रबंधन करने का काम करती है। कंपनी ने एक हजार मेगावाट तक के सोलर पार्क और प्रोजेक्ट बनाए हैं। कंपनी का कमीशन पोर्टफोलियो 1.30 गीगावाट है। कंपनी ने जल ईपीसी कारोबार में भी कदम रखा है।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।