सरकार ने रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का नया अध्यक्ष किया नियुक्त

सरकार ने रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का नया अध्यक्ष किया नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का नया अध्यक्ष किया नियुक्त


- रवि अग्रवाल एक जुलाई, 2024 से 30 जून, 2025 तक रहेंगे अध्यक्ष

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रवि अग्रवाल को आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी नितिन गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका बतौर अध्यक्ष विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक रवि अग्रवाल जून, 2025 तक सीबीडीटी के प्रमुख होंगे। वे एक जुलाई, 2024 से अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख 30 सितंबर तक सीबीडीटी के अध्यक्ष रहेंगे। अग्रवाल की सेवानिवृत्ति इस साल सितंबर में निर्धारित है, लेकिन उनकी नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि वे अगले साल 30 जून तक ‘‘अनुबंध के आधार पर पुनर्नियुक्ति’’ पर रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी रवि अग्रवाल वर्तमान में सीबीडीटी में बतौर सदस्य (प्रशासन) के रूप में कार्यरत हैं। आयकर विभाग का प्रशासनिक निकाय सीबीडीटी में अध्यक्ष के अलावा छह सदस्य हो सकते हैं, जो विशेष सचिव स्तर के होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story