सोयाबीन और मूंगफली की फसल में खरपतवार नष्ट करने रैलिस इंडिया ने लांच किया 'मार्क प्लस'

WhatsApp Channel Join Now
सोयाबीन और मूंगफली की फसल में खरपतवार नष्ट करने रैलिस इंडिया ने लांच किया 'मार्क प्लस'


भोपाल, 21 जून (हि.स.)। टाटा समूह के उद्यम और भारतीय कृषि इनपुट उद्योग की अग्रणी कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में एक नया खरपतवार नाशक 'मार्क प्लस' लॉन्च किया है। मूंगफली और सोयाबीन जैसी फसलों के लिए प्रभावी खरपतवार नाशक गुणों के साथ यह इन पर व्यापक नियंत्रण प्रदान करता है। इस उत्पाद को शुरुआत में मध्य प्रदेश में लॉन्च किये जाने के बाद गुजरात, महाराष्ट्र और देशभर के अन्य प्रमुख बाज़ारों में भी पेश किया जाएगा।

मार्क प्लस शक्तिशाली खरपतवार नाशक है, जो सोयाबीन और मूंगफली की फसलों में खरपतवार उगने से पहेले के दौर में विभिन्न किस्म के खरपतवारों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। इसे उन्नत शोध के ज़रिये तैयार किया गया है और इसमें दो सक्रिय अवयवों का एक नया फॉर्म्युलेशन है, जिसे पहली बार भारत में पेश किया जा रहा है। मार्क प्लस, दो अलग-अलग तरीकों से काम करता है: यह एएलएस (खरपतवार के बढ़ने के लिए आवश्यक एक एंज़ाइम) को रोकता है और माइक्रोट्यूब्यूल के निर्माण (खरपतवार में कोशिका विभाजन के लिए आवश्यक) को बाधित करता है। यह दोहरी प्रक्रिया व्यापक और दीर्घकालिक खरपतवार नियंत्रण सुनिश्चित करती है।

रैलिस इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी एस नागराजन ने खरपतवार नाशक उत्पाद के बारे में कहा कि हम मार्क प्लस जो मूंगफली और सोयाबीन की फसलों में खरपतवार नियंत्रण की ज़रूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया एक प्रभावी और उन्नत खरपतवार नाशक है। यह खरपतवार नाशक उत्पाद रैलिस का अनूठा उत्पाद है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story