करदाताओं को फायदा पहुंचाने वाला बजट : राजू शर्मा

करदाताओं को फायदा पहुंचाने वाला बजट : राजू शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
करदाताओं को फायदा पहुंचाने वाला बजट : राजू शर्मा


नागपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा पेश अंतरिम बजट पर वित्तीय सलाहकार राजू शर्मा ने कहा कि बजट में कई बार कुछ छिपे हुए लाभ होते हैं, उसे बारीकी से समझने की जरूरत होती है। उस लिहाज से यह बजट करदाताओं को फायदा पहुंचाने वाला है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट राजू शर्मा का कहना है कि चुनावी वर्ष होने की वजह से अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट में किसी बड़े ऐलान की उम्मीद कम थी। इसके बावजूद वर्षों से लंबित बकाया प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेने का फैसला किया गया है। वर्ष 1962 से पुराने करों से जुड़े जितने भी विवादित मामले चले आ रहे थे, उन्हें वित्त वर्ष 2009-10 तक लंबित रहे प्रत्यक्ष कर मांगों को जोड़कर कुल 25 हजार रुपये तक के विवादित मामलों को वापस लिया जाएगा। इसी तरह 2010-11 से 2014-15 के बीच लंबित रहे प्रत्यक्ष कर मांगों से जुड़े 10 हजार रुपये तक के मामलों को वापस लिया जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से कम से कम एक करोड़ करदाताओं को फायदा मिलने की संभावना है।

राजू शर्मा ने कहा कि बजट में कर दरों एवं आयात दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं फॉर्म 26एएस से टैक्स फाइल करना आसान हुआ है। वर्ष 2013-14 में 93 दिनों के बजाय अब सिर्फ 10 दिन में रिफंड मिल रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में उधार से इतर कुल प्राप्तियां 30.80 लाख करोड़ रुपये और कुल व्यय 47.66 लाख करोड़ रुपये है। बजट के अनुसार टैक्स से सरकार को 26.02 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। इससे देश का आंतरिक ढांचा मजबूत होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/जितेन्द्र/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story