डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष ने सोलहवें वित्त आयोग का सदस्य पद ठुकराया

डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष ने सोलहवें वित्त आयोग का सदस्य पद ठुकराया
WhatsApp Channel Join Now


डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष ने सोलहवें वित्त आयोग का सदस्य पद ठुकराया


- अब सरकार राजाध्यक्ष की जगह पर नए सदस्य की नियुक्ति करेगी

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। सोलहवें वित्त आयोग का सदस्य बनाए गए ‘अर्थ ग्लोबल’ के कार्यकारी निदेशक डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष ने निजी कारणों से ये जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है। सरकार अब इनकी जगह पर नए सदस्य की नियुक्ति करेगी।

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि सोलहवें वित्त आयोग का सदस्य बनाए गए ‘अर्थ ग्लोबल’ के कार्यकारी निदेशक डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष ने निजी कारणों से यह जिम्मेदारी लेने में असमर्थता व्यक्त की है।। मंत्रालय के मुताबिक राजाध्यक्ष के स्थान पर 16वें वित्त आयोग के सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी।

वित्त मंत्रालय ने 31 जनवरी, 2024 को 16वें वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी करते हुए अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में आयोग के चार सदस्यों की नियुक्ति की थी। केंद्र सरकार ने अर्थ ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक डॉ. निरंजन राजाध्यक्ष को आयोग में सदस्य के रूप में नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण यह जिम्मेदारी लेने में असमर्थता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story