रेल विकास निगम का ओएफएस 2.73 गुना सब्सक्राइब हुआ: दीपम सचिव
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आयोजित बिक्री पेशकश को पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। गैर-संस्थागत निवेशकों के चलते आरवीएनएल का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) बेस साइज का 2.73 गुना सब्सक्राइब हो गया। खुदरा निवेशक शुक्रवार को बोली लगाएंगे।
वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि आरवीएनएल का ओएफएस 2.73 गुना सब्सक्राइब हुआ है। दीपम सचिव ने बताया कि बिक्री पेशकश के पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों ने निर्धारित 6.38 करोड़ शेयरों की तुलना में 15.64 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं है। पेशकश के लिए 121.17 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य के हिसाब से बोलियों का मूल्य करीब 2,000 करोड़ रुपये है।
दरअसल केंद्र सरकार ने बिक्री पेशकश के जरिए आरवीएनएल के 11.17 करोड़ शेयरों को बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है। इसके लिए 119 रुपये प्रति शेयर का आरक्षित मूल्य तय किया गया है। सरकार ने ग्रीन शू विकल्प का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। निवेशकों से अगर बिक्री पेशकश में ज्यादा बोलियां आती है, तो सरकार 1.96 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी की भी बिक्री कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि आरवीएनएल में सरकार की हिस्सेदारी 78.20 फीसदी है। फिलहाल इसमें 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया गया है। सरकार ने आरवीएनएल का गठन जनवरी, 2003 में रेल मंत्रालय के पूर्ण स्वामित्व वाली सार्वजनिक इकाई के तौर पर किया था। इसके जरिए रेलवे की ढांचागत विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लिए वित्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।