देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा
WhatsApp Channel Join Now
देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा


नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। चीनी के उत्पादन के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 31 मार्च, 2024 तक चीनी का उत्पादन 302.02 लाख टन पर पहुंच गया है। पिछले चीनी विपणन वर्ष में इसी तारीख को 300.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।

इस्मा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 31 मार्चतक चीनी का उत्पादन 302.02 लाख टन रहा है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी तारीख को 300.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह अबतक चीनी का 1.25 लाख टन ज्यदा उत्पादन हुआ है। उद्योग निकाय ने सरकार से चालू चीनी सीजन में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

उद्योग निकाय इस्मा ने कहा कि भारत में गन्ना पेराई सत्र 2023-24 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। क्योंकि बड़ी संख्या में चीनी मिलों ने परिचालन बंद करना शुरू कर दिया है। इस्मा के मुताबिक देशभर में इस साल चालू चीनी मिलों की संख्या 210 से अधिक थी, जबकि पिछले साल इसी तारीख को 187 मिलें काम कर रही थीं। वहीं, 322 चीनी मिलों ने पेराई कार्य अब बंद कर दिया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 346 बंद हो चुके थे।

उल्लेखनीय है कि उद्योग निकाया इस्मा ने मार्च के मध्य में चालू चीनी सीजन 2023-24 के लिए अपने चीनी उत्पादन के अनुमान को संशोधित कर 320 लाख टन कर दिया था, जबकि घरेलू खपत 285 लाख टन होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story