व्यापार जगत ने 2025 ने बनाया मजबूत आधार, 2026 में बड़ी छलांग तय : खंडेलवाल

WhatsApp Channel Join Now
व्यापार जगत ने 2025 ने बनाया मजबूत आधार, 2026 में बड़ी छलांग तय : खंडेलवाल


नई दिल्‍ली, 31 दिसंबर (हि.स)। चांदनी चौक से सांसद एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को कहा कि 2025 में भारत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने व्यापार, अर्थव्यवस्था और उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में निरंतर प्रगति की है।

नए वर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 नीतिगत स्थिरता, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों, डिजिटल एवं भौतिक अवसंरचना के विस्तार, तथा घरेलू विनिर्माण और निर्यात को लक्षित समर्थन के लिए उल्लेखनीय रहा। खंडेलवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और डिजिटल इंडिया जैसी प्रमुख पहलों ने व्यापारियों, एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाया है, जिससे वे घरेलू और वैश्विक बाजारों में प्रभावी प्रतिस्पर्धा कर पा रहे हैं। कैट महामंत्री ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के व्यापार क्षेत्र ने उल्लेखनीय मजबूत और लचीलापन प्रदर्शन किया। साथ ही कर सुधारों, लॉजिस्टिक्स में सुधार, अनुपालन प्रक्रियाओं के सरलीकरण और ऋण तक बेहतर पहुंच ने विशेष रूप से छोटे व्यापारियों के बीच विश्वास को मजबूत किया है।

खंडेलवाल ने कहा कि व्यापार जगत दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था बनने के साथ नई आशा, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ नए वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि व्यापार समुदाय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखता है और सरकार के साथ साझेदारी में एक मजबूत, आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से सम्मानित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story