पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन एनसीडी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

WhatsApp Channel Join Now
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन एनसीडी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा


मुंबई/नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स)। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इसके लिए सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के लिए कैपिटल मार्केट का इस्तेमाल करेगी।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने सोमवार को 5,000 करोड़ रुपये का सिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) इश्यू लॉन्च करने की घोषणा की। ये इश्यू 16 जनवरी को खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने बताया कि वह सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के लिए कैपिटल मार्केट का इस्तेमाल करेगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीएफसी ने कहा कि उसने इस इश्यू के लिए 9 जनवरी, 2026 को ट्रेंच प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है। ट्रेंच एनसीडी इश्यू का बेस साइज 500 करोड़ रुपये है, साथ ही 4,500 करोड़ रुपये तक का ग्रीन शू ऑप्शन भी है, जिससे कुल इश्यू साइज 5,000 करोड़ रुपये हो जाता है, जो 10,000 करोड़ रुपये की कुल शेल्फ लिमिट के अंदर है।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि वह कैपिटल का इस्तेमाल आगे लोन देने, मौजूदा कर्ज की फाइनेंसिंग या रीफाइनेंसिंग, डेट सर्विसिंग के साथ ही आम कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी। कंपनी के मुताबिक एनसीडी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story