ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दर में कटौती होने की संभावना से उत्साहित अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र में के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर के महीने में ब्याज दरों में कटौती करने का साफ संकेत देने के बाद पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,620.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 102.05 अंक यानी 0.57 प्रतिशत उछल कर 17,918.99 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,837.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,283.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.52 प्रतिशत उछल कर 7,524.72 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,448.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स 183.02 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,134.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,459.22 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 1,338.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,860.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,364.44 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.40 प्रतिशत लुढ़क कर 22,149.03 अंक के स्तर तक आ गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,698.14 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत फिसल कर 7,519.24 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 2,855.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।