सीमापार कारोबार को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकारों में सहयोग जरूरी : पीयूष गोयल
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को जी-7 के व्यापार मंत्रियों की बैठक में शामिल देशों से सीमापार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नियामकीय ढांचे पर सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि पीयूष गोयल ने जापान के ओसाका में जी-7 के व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में उन्होंने सरकारों से आपूर्ति शृंखलाओं की आवाजाही को आसान बनाने और सीमापार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नियामकीय ढांचे पर सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी और भू-राजनीतिक घटनाओं में मौजूदा आपूर्ति शृंखलाओं की कमजोरियों को उजागर किया, जिससे कमोडिटी की कीमतों और वैश्विक मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई।
पीयूष गोयल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और आपूर्ति शृंखलाओं के नवाचार एवं डिजिटलीकरण की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही वाणिज्य मंत्री ने आपूर्ति शृंखला के विविधीकरण और कर्मचारियों के कौशल विकास पर भी प्रकाश डाला। गोयल ओसाका में ग्रुप ऑफ सेवन (जी-7) के व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं।
उल्लेखनीय है कि जी-7 के सदस्य देशों के व्यापार मंत्रियों की बैठक जापान के ओसाका में आयोजित हुई है। जापान ने अपनी अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, चिली, इंडोनेशिया और केन्या को भी आमंत्रित किया है। इस बैठक के दौरान गोयल जी-7 के सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और विश्व व्यापार संगठन जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।