पीएफआरडीए ने अपना कार्यालय एक नए पते पर किया स्थानांतरित
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का कार्यालय एक अप्रैल 2024 से एक नए पते पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
पीएफआरडीए ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एक अप्रैल 2024 से प्राधिकरण ने अपना कार्यालय एक नए पते पर स्थानांतरित कर दिया है। नए कार्यालय का पता ई-500, टॉवर ई, 5वीं मंजिल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली-110029 और फोन नंबर 011-40717900 है। इससे पहले नियामक का कार्यालय बी; 14/14ए, छत्रपति शिवाजी भवन, कुतुब इंडस्ट्रियल एरिया, कटवरिया सराय, नई दिल्ली-110016 में था।
उल्लेखनीय है कि पीएफआरडीए देश में पेंशन फंड के लिए बनाई गई एक नियामक संस्था है। इसकी स्थापना साल 2003 में हुई थी, जिसका मकसद देश में पेंशन क्षेत्र को बढ़ावा देना, विनियमित करना और विकसित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।