पीएफआरडीए के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने वित्त मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने बुधवार को यहां मुलाकात की।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने नार्थ ब्लॉक (वित्त मंत्री कार्यालय) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण देश में पेंशन के समग्र पर्यवेक्षण और विनियमन के लिए नियामक निकाय है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के तहत कार्य करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।