पेप्सिको प्लांट उद्घाटन : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
- शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे भूमि पूजन व शिलान्यास
- करीब 1100 करोड़ रुपये का हो रहा निवेश, 1500 को मिलेगा रोजगार
- दूध की आपूर्ति कर आय अर्जित कर सकेंगे दस हजार ग्रामीण परिवार
- पैकेजिंग इंडस्ट्री व ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को भी होगा फायदा
गोरखपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पेप्सिको की फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास कर गोरखपुर में औद्योगिक प्रगति को रफ़्तार देंगे तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी। एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्युमेबल गुड्स) के एक बड़े प्लांट की वजह से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। छोटी आपूर्तिकर्ता कम्पनियों, पैकेजिंग व ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा। दूध की आपूर्ति कर लगभग 10 हजार ग्रामीण परिवार अतिरिक्त आय अर्जित करेंगे।
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज ने गीडा में लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू किया है। इससे 1500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार प्राप्त होगा। वरुण बेवरेजेज को प्लांट लगाने के लिए गीडा की तरफ से औद्योगिक गलियारे में लगभग 50 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ है। कंपनी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे।
गोरखपुर में बनेंगे मल्टीनेशनल ब्रांड के उत्पाद
मेसर्स वरुण बेवरेजेज के प्लांट में पेप्सिको के मल्टीनेशनल ब्रांड वाले उत्पाद बनेंगे। यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, फ्रूट पल्प बेस्ड ड्रिंक्स, मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट्स, बेवरेज बेस्ड सिरप का उत्पादन होगा। क्रीम बेल्स ब्रांड से आइसक्रीम भी बनेगा।
दूध आपूर्ति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
आइसक्रीम व मिल्क बेस्ड अन्य प्रोडक्ट्स के लिए प्लांट को रोज एक लाख लीटर दूध की आवश्यकता होगी। दूध आपूर्ति के लिए कंपनी स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता देगी। अनुमान है कि दूध आपूर्ति से जुड़कर लगभग दस हजार ग्रामीण परिवार अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
बोले अधिशासी निदेशक
मेसर्स वरुण बेवरेजेज के अधिशासी निदेशक कमलेश जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बदलाव आया है। मजबूत कानून व्यवस्था, इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतियों, प्रक्रियागत कार्यों के लिए पारदर्शी व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा निवेशकों के सहयोग को देखते हुए कंपनी ने गोरखपुर के अलावा यूपी के तीन अन्य जिलों प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। देश में कंपनी के कुल 36 प्लांट है। गोरखपुर में लग रहा प्लांट यूपी में सातवां होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डा. आमोदकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।