पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा
WhatsApp Channel Join Now
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा


पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। चौतरफा मुश्किलों से घिरी भुगतान कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चावला ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है। वे 26 जून को पीपीबीएल से मुक्त हो जाएंगे।

वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को सुरिंदर चावला के इस्तीफे की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पीपीबीएल के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए आठ अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।

पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई। गौरतलब है कि चावला ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सख्त निषेधात्मक कार्रवाई का सामना कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story