पतंजलि का कारोबार पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य: बाबा रामदेव

WhatsApp Channel Join Now
पतंजलि का कारोबार पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य: बाबा रामदेव


नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने बड़ा लक्ष्य तय किया है। बाबा रामदेव की अगुवाई वाले समूह ने सभी तरह के ग्राहकों के लिए बाजार में उत्पाद उतारने की मंशा जताई है। इसके साथ ही समूह ने अगले पांच साल में अपना कारोबार बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम शुरू हो चुका है।

पंतजलि समूह के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह ने अगले 5 साल में अपना कारोबार बढ़ा कर एक लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर उपभोक्ता समूह तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है।

बाबा रामदेव ने कहा कि समूह पतंजलि आयुर्वेद के माध्यम से किफायती उत्पाद पेश करता रहा है, लेकिन अब वह पतंजलि फूड्स के माध्यम से उभरते उच्चमध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर भी उत्पाद पेश करेगा। समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) इस लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसका कारोबार अगले पांच साल में 45 हजार से 50 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि पतंजलि समूह का कारोबार करीब 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, इसने अब कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि समूह की पहुंच दुनिया के करीब 200 देशों में लगभग दो अरब लोगों तक हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story