नेपाल भूकंप पीड़ितों को चावल देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से छूट

नेपाल भूकंप पीड़ितों को चावल देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से छूट
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल भूकंप पीड़ितों को चावल देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से छूट


नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को 20 मीट्रिक टन गैर-बासमती चावल निर्यात करने की छूट दी है। पतंजलि को निर्यात प्रतिबंध से यह छूट एक बार के लिए दी गई है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भूकंप पीड़ितों के लिए नेपाल को दान के रूप में 20 मीट्रिक टन (एमटी) गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात के लिए प्रतिबंध से एक बार की छूट दी गई है। दरअसल, पतंजलि के लिए नेपाल एक प्रमुख बाजार है।

इससे पहले डीजीएफटी ने अक्टूबर में अधिसूचना जारी कर नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी थी। सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनके अनुरोध पर सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति दी गई है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में 06 नवंबर 2023 की आधी रात से ठीक पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 250 से अधिक लोग घायल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story