जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रही

WhatsApp Channel Join Now
जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रही


नई दिल्‍ली, 14 अगस्‍त (हि.स.)। देश में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रह गई। पिछले साल जुलाई, 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,50,355 इकाई रही थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रही है। जुलाई, 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,50,355 इकाई रही थी। आंकड़ों के मुताबिक यूटिलिटी वाहनों ने पैसेंजर वाहन की बिक्री को बढ़ावा देना जारी रखा है, जुलाई महीने में इनकी बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 1,88,217 इकाई रही है, जबकि जुलाई 2023 में यह 1,80,831 इकाई थी।

सियाम के मुताकि जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 12 फीसदी घटकर 96,652 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,09,859 इकाई रही थी। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 12.5 फीसदी बढ़कर 14,41,694 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2023 में ये 12,82,054 इकाई थी। जुलाई 2024 में मोटरसाइकिल की थोक बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 8,50,489 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2023 में यह 8,17,206 इकाई रही थी।

इसके अलावा जुलाई में स्कूटर की बिक्री 29.2 फीसदी बढ़कर 5,53,642 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,28,640 इकाई रही थी। आंकड़ों के मुताबिक तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी 5.1 फीसदी बढ़कर 59,073 इकाई हो गई, जो जुलाई 2023 में 56,204 इकाई थी।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि तिपहिया तथा दोपहिया खंड बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में यात्री वाहनों तथा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में कुछ गिरावट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story