स्पाइसजेट विमान के शौचालय में यात्री फंसने के मामले की डीजीसीए ने शुरू की जांच

स्पाइसजेट विमान के शौचालय में यात्री फंसने के मामले की डीजीसीए ने शुरू की जांच
WhatsApp Channel Join Now


स्पाइसजेट विमान के शौचालय में यात्री फंसने के मामले की डीजीसीए ने शुरू की जांच


- शौचालय में फंसने वाले यात्री को टिकट के पैसे वापस करेगी स्पाइसजेट

मुंबई/नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मुंबई से बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एक यात्री के शौचालय में फंसने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

उधर, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रहे विमान में शौचालय के दरवाज़े का 'लॉक' खराब होने की वजह से हुई थी। यात्री को पूरी यात्रा के दौरान मदद मुहैया कराई गई थी। इसके साथ ही यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं। इस घटना के दौरान क्रू मेंबर ने टॉयलेट के दरवाज़े के नीचे से एक नोट अंदर खिसकाया था, जिसमें लिखा गया था कि हम दरवाज़ा खोलने की पूरी कोशिश कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story