वित्त विधेयक-2024 राज्यसभा से पास, अंतरिम केंद्रीय बजट को मिली मंजूरी
-संसद ने दोनों सदनों ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम केंद्रीय बजट को दी मंजूरी
वित्त मंत्री ने कहा- बजट में प्रमुख कार्यक्रम के आवंटन में नहीं की गई है कटौती
नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा ने वित्त विधयेक-2024 को गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा ने एक दिन पहले इसे अपनी मंजूरी दी थी। वित्त विधयेक के पास होते ही संसद के दोनों सदनों से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 47.66 लाख करोड़ रुपये के अंतरिम केंद्रीय बजट को मंज़ूरी मिल गई है।
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में वित्त विधेयक 2024 को सदन के विचार के लिए पेश किया। वित्त मंत्री ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी परियोजना को नुकसान पहुंचाए बिना राजकोषीय घाटे का प्रबंधन किया जाए। सीतारमण ने कहा कि किसी प्रमुख कार्यक्रम के आवंटन में कटौती नहीं की गई है, न ही मैंने आवंटन घटाया है।
राज्यसभा ने विनियोग (लेखानुदान) विधेयक-2024, विनियोग विधेयक-2024, जम्मू एवं कश्मीर विनियोग (नंबर 2) विधेयक-2024, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक-2024 और वित्त विधेयक-2024 को एक-एक कर ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही संसद से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
लोकसभा ने एक दिन पहले बुधवार को वित्त विधेयक 2024 को ध्वनिमत से अपनी मंजूरी दी थी। इस विधेयक का मकसद वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए आयकर की मौजूदा दरों को जारी रखना, करदाताओं को राहत देना, और कुछ अधिनियमों में संशोधन करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह विधेयक पेश किया था।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फ़रवरी को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया था। ये बजट मौजूदा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम और सीतारमण का छठा बजट है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।