पंकज चौधरी ने वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला

पंकज चौधरी ने वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
पंकज चौधरी ने वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला


पंकज चौधरी ने वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। पंकज चौधरी ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में चौधरी ने बतौर वित्त राज्य मंत्री लगातार दूसरी बार अपना कार्यभार संभाला है।

पंकज चौधरी ने राजधानी नई दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। मंत्रालय ने एक जारी बयान में बताया कि कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने वित्त सचिव डॉ. टी. वी. सोमनाथन और मंत्रालय के अन्य सचिवों के अलावा भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के साथ संक्षिप्त बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि 59 वर्षीय चौधरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद के रूप में अपना सातवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। वह 18वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चुने गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story