चार वर्षों में 90 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, सरकार को मिले 9,118 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now
चार वर्षों में 90 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, सरकार को मिले 9,118 करोड़ रुपये


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वालों ने पिछले चार वर्षों में 90 लाख से अधिक अपडेटेड आईटीआर-यू दाखिल किए गए। इससे सरकार को 9,118 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 28 फरवरी तक 4.64 लाख अपडेटेड आईटीआर दाखिल किए गए और 431.20 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान किया गया।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने 2022 में करदाताओं के लिए संबंधित मूल्यांकन वर्ष से दो साल तक अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल करने का विकल्प पेश किया था, जिसके तहत अतिरिक्त आयकर का भुगतान करना होता है। पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि पिछले चार वर्षों में 90 लाख से अधिक अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जिससे सरकार के खजाने में 9,118 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में 29.79 लाख से अधिक अपडेटेड आईटीआर दाखिल किए गए और 2,947 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर का भुगतान हुआ। इसी तरह वित्त वर्ष 2022-23 और वित्‍त वर्ष 2021-22 में क्रमशः 40.07 लाख और 17.24 लाख अपडेटेड आईटीआर दाखिल किए गए, जिनसे अतिरिक्त 3,940 करोड़ रुपये और 1,799.76 करोड़ रुपये के टैक्स प्राप्त हुए। उन्‍होंने सदन को बताया कि वित्त विधेयक, 2025 के माध्यम से सरकार ने अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को संबंधित मूल्यांकन वर्ष से 4 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub