आयकर विभाग ने 90 फीसदी से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए

WhatsApp Channel Join Now
आयकर विभाग ने 90 फीसदी से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए


आयकर विभाग ने 90 फीसदी से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए


- अब तक 4 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 3.81 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं, जो 90 फीसदी से अधिक है।

आयकर विभाग ने मंगलवार को एक ट्विट में बताया कि 24 जुलाई तक वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 4.22 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं। इन आईटीआर में से 3.81 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं, जो 90 फीसदी से अधिक है। विभाग के मुताबिक ई-सत्यापित आईटीआर में से 2.27 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित हो चुके हैं।

विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार दिन पहले ही 4 करोड़ आयकर रिटर्न के मील के पत्थर तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति हमारा आभार। आयकर विभाग ने कहा कि हम उन सभी से आग्रह करते हैं, जिन्होंने अबतक अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story