ओप्पो ने लॉन्च किया एफ पच्चीस प्रो 5जी

ओप्पो ने लॉन्च किया एफ पच्चीस प्रो 5जी
WhatsApp Channel Join Now
ओप्पो ने लॉन्च किया एफ पच्चीस प्रो 5जी


जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। ओप्पो इंडिया ने एफ पच्चीस प्रो 5जी को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन जो नए लावा रेड रंग में मिलेगा। उसमें फ्रंट और रियर शूटर पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 64 एमपी का रियर ट्रिपल-कैमरा सेटअप है।

ओप्पो इंडिया में प्रोडक्ट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर सवियो डिसूजा ने बताया कि एफ पच्चीस प्रो 5जी फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग,एक मजबूत, साफ सुथरा बॉर्डरलेस डिस्प्ले आदि कई प्रीमियम सुविधाओं से बना है। साथ ही इसमें सेगमेंट में सबसे तेज फोटोग्राफी और दक्षता के लिए स्मार्ट एआई प्रौद्योगिकियां दी गई है। इतना ही नहीं अपनी पतली, हल्की, टिकाऊ बनावट के साथ एफ पच्चीस प्रो 5जी उन लोगों के लिए एकदम सही विकल्प है जो एक दमदार और स्टाइलिश अपग्रेड चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story