देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा
WhatsApp Channel Join Now
देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा


नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में फरवरी महीने में बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।

ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई, जो जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 फीसदी है। इनमें रिलायंस जियो 52.2 फीसदी, भारती एयरटेल 29.41 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 13.80 फीसदी, बीएसएनएल 2.69 फीसदी, और एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24 फीसदी शामिल हैं।

दूरसंचार नियामक की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज हुई है। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई। ट्राई के अनुसार लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, फरवरी में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story