एनएसई ने एक दिन में 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एनएसई ने एक दिन में 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
WhatsApp Channel Join Now
एनएसई ने एक दिन में 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


एनएसई ने एक दिन में 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


- तीन साल बाद एक दिन में 3 प्रतिशत से अधिक उछला घरेलू शेयर बाजार

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। जेडीयू और टीडीपी के एनडीए में बने रहने का ऐलान करने के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज 3 साल बाद एक दिन में 3 प्रतिशत से अधिक उछलने में कामयाबी हासिल की। इस तेजी के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने आज 1,971 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जो दुनिया भर के किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में एक कारोबारी दिन में हुए ट्रांजैक्शन का सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इसके पहले दुनिया भर के किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में एक दिन में इतने ट्रांजैक्शन कभी नहीं हुए।

इस रिकॉर्ड की जानकारी एनएसई के सीईओ आशीष चौहान ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि एनएसई ने आज 5 जून को सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक 6:15 घंटे के कारोबार में 1 दिन में अब तक का सबसे अधिक ट्रांजैक्शन संभाला, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। एनएसई ने दिन में 1,971 करोड़ ऑर्डर और 28.55 करोड़ ट्रेड को संभाला।

इससे पहले मंगलवार को मतगणना के नतीजों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलने पर शेयर बाजार में मार्च, 2020 के बाद पहली बार 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई थी। बुधवार को केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना बन जाने की वजह से खरीदारों ने आज चौतरफा खरीदारी की। इस वजह से शेयर बाजार ने कल की गिरावट को भूल कर आज जोरदार वापसी की। बाजार में बने उत्साह के माहौल की वजह से निफ्टी 3.36 प्रतिशत उछल कर 22,620.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। फरवरी, 2021 के बाद निफ्टी में एक दिन में आई ये सबसे अधिक तेजी है। 1 फरवरी, 2021 को बजट पेश करने के बाद निफ्टी करीब 5 प्रतिशत उछल गया था।

शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती है, तो केंद्र सरकार की नीतियों में बड़े बदलाव होने की आशंका नहीं होगी। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और भी तेजी आ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story