पीएम गति शक्ति के तहत एनपीजी से चार ढांचागत परियोजनाओं को मिली मंजूरी
नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। पीएम गति शक्ति योजना के तहत नेटवर्क नियोजन समूह (एनपीजी) ने रेलवे से संबंधित 4 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। रेलवे से जुड़ी इन चार परियोजनाओें में तीन ब्रॉड गेज लाइन और एक स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग से संबंधित है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक पीएम गति शक्ति योजना के तहत एनपीजी ने अपने 46वें बैठक सत्र में चार ढांचागत परियोजनाओं पर विचार-विमर्श के बाद उसे मंजूरी दी है। इन सभी परियोजनाओं को एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण के साथ पीएम गति शक्ति सिद्धांतों के तहत विकसित किया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं बहु-मॉडल संपर्क सुविधा, माल और यात्रियों की निर्बाध आवाजाही भी उपलब्ध कराएगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2021 में लॉजिस्टिक लागत कम करने के लिए एकीकृत और नियोजित बुनियादी ढांचा तैयार करने के लक्ष्य के साथ पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान शुरू किया था। इस योजना का मकसद 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली उन सभी लॉजिस्टिक और संपर्क सुविधा से जुड़ी ढांचागत परियोजनाओं को एनपीजी के जरिए मंजूरी देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।