ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर जीएसटी का चाबुक, अबतक एक लाख करोड़ रुपये का नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर जीएसटी का चाबुक, अबतक एक लाख करोड़ रुपये का नोटिस जारी


नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार ने देश में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के ऊपर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का चाबुक चलाया है। इसके तहत अबतक ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को एक लाख करोड़ रुपये के कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने कर चोरी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अभी तक एक लाख करोड़ रुपये के कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ड्रीम 11 जैसे ऑनलाइन गेमिंग और डेल्टा कॉर्प कैसीनो ऑपरेटर को करों के कथित कम भुगतान के लिए पिछले महीने जीएसटी अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस मिला है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद से भारत में पंजीकृत विदेशी गेमिंग कंपनियों का कोई डाटा अभी तक उपलब्ध नहीं है।

सरकार ने जीएसटी कानून में संशोधन करते हुए एक अक्टूबर से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए भारत में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। जीएसटी परिषद ने अगस्त में स्पष्ट किया था कि ऑनलाइन गेमिंग मंच पर लगाए गए दांव के पूर्ण मूल्य पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story