निवा बूपा के शेयर से निवेशकों को मुनाफा, दिया 6.08 फीसदी रिटर्न

WhatsApp Channel Join Now
निवा बूपा के शेयर से निवेशकों को मुनाफा, दिया 6.08 फीसदी रिटर्न


निवा बूपा के शेयर से निवेशकों को मुनाफा, दिया 6.08 फीसदी रिटर्न


-कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से छह फीसदी की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 74 रुपये के मुकाबले छह फीसदी की बढ़त के साथ गुरुवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,520 करोड़ रुपये रहा।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर की शुरुआत छह फीसदी की बढ़त के साथ 78.50 रुपये पर हुई, जो 9.37 फीसदी उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 80.94 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह 74 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर यह 78.14 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 5.59 फीसदी अधिक है। कारोबार के अंत में 74.02 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) पहले दिन कारोबार के अंत में 13,520 करोड़ रुपये रहा। आकार के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 28.87 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं, एनएसई पर 388.63 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। सोमवार को शेयर बिक्री के समापन के दिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को 1.80 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का इश्‍यू करीब 2,200 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों की ओर से 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी इस निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग 1,500 करोड़ रुपये की सीमा तक पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को बनाए रखने, मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड एक भारतीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थि‍त है। निवा बूपा वित्त वर्ष 2023-24 में 54.94 अरब रुपये के समग्र स्वास्थ्य जीडीपीआई के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी तेजी से बढ़ती एसएएचआई है। इस कंपनी का पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story