मजबूत लिस्टिंग के बाद दबाव में आए निवा बूपा के शेयर
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों ने आज लिस्टिंग के जरिए घरेलू शेयर बाजार में दस्तक दी। कंपनी के शेयर लगभग 7 प्रतिशत प्रीमियर के साथ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 74 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर 78.50 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 78.14 रुपये के स्तर पर इसकी लिस्टिंग हुई।
स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 7 की मजबूती के साथ 81 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक आ गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इसमें गिरावट आ गई। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 11 बजे निवा बूपा के शेयर 57 पैसे यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.57 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
निवा बूपा का 2,200 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 11 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से फीका रिस्पांस मिलने के बावजूद ये ओवरऑल 1.90 गुना सब्सक्राइब होने में सफल रहा था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 2.17 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 2.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स एनआईआई के लिए रिजर्व पोर्शन में सिर्फ 0.71 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल सका था।
इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 18,91,89,189 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं। नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने, अपना कैपिटल बेस बढ़ाने और कॉर्पोरेट जरूरत को पूरा करने में करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।