निवा बूपा का आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर 

WhatsApp Channel Join Now
निवा बूपा का आईपीओ सात नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर 


नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। निवा बूपा इंश्योरेंस का आईपीओ निवेशकों के लिए गुरुवार, 07 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 70-74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ 07 नवंबर को खुलेगा, जो सोमवार 11 नवंबर, 2024 को बंद होगा। इसमें एंकर निवेशक आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 6 नवंबर को बोली लगा सकते हैं। कंपनी की योजना इस आईपीओ के माध्‍यम से 2200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए मूल्‍य दायरा 70-74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 200 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 200 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, फेटल टोन एलएलपी द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त इनकम का उपयोग 1,500 करोड़ रुपये की सीमा तक पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को बनाए रखने, मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड एक भारतीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थि‍त है। निवा बूपा वित्त वर्ष 2023-24 में 54.94 अरब रुपये के समग्र स्वास्थ्य जीडीपीआई के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी तेजी से बढ़ती एसएएचआई है। ये कंपनी धोखाधड़ी के दावों की पहचान करने के लिए मशीन लर्निंग आधारित एल्गोरिदम और लॉजिस्टिक्स रिग्रेशन मॉडल का उपयोग करती है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story