न्यूमी ने जयपुर में खोला नया स्टोर

WhatsApp Channel Join Now
न्यूमी ने जयपुर में खोला नया स्टोर


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जैन-जी महिलाओं के लिए भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते ओमनीचैनल फैशन-टेक ब्राण्ड्स में से एक न्यूमी ने शुक्रवार को जयपुर में अपने पहला स्टोर लॉन्च किया।

जयपुर से जुडे न्यूमी के सह-संस्थापक एवं सीईओ, सुमित जसोरिया ने बताया कि गुलाबी नगरी में तीन हजार वर्गफीट में फैला न्यूमी का पहला स्टोर प्रीमियम हाई-स्ट्रीट स्टोर है, जो वैशाली सर्कल, ब्लॉक सी में स्थित है। इस स्टोर के साथ ब्राण्ड पहला दो-मंज़िला रीटेल फोर्मेट भी लेकर आया है, जिसे खरीदारी के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टोर का लुक जयपुर की शाही एवं राजसी विरासत से प्रेरित है- जहां रानियों जैसे चित्रों से लेकर बेहतरीन डिज़ाइन- न्यूमी के आधुनिक, ट्रेंडी एवं जैन-ज़ी लुक के साथ बखूबी संयोजित हो जाते हैं। एक आकर्षक इंस्टाग्राम कॉर्नर खरीदारों को न्यूमी के आउटफिट्स स्टाइल करने और इन पलों को यादगार बना लेने के लिए आमंत्रित करता है, यह खास कॉर्नर दर्शाता है कि आज की जैन ज़ी महिलाएं फैशन को किस तरह अपनाती हैं।

जसोरिया ने बताया कि आने वाले महीनों में ब्राण्ड ने जोधपुर एवं उदयपुर जैसे शहरों में प्रवेश के साथ राजस्थान के मार्केट में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। 2022 में अपनी शुरूआत के बाद से न्यूमी अपने टेक्नोलॉजी-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ देश भर में 17 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुका है, ब्राण्ड हर सप्ताह 1000 से अधिक नए डिज़ाइन लेकर आता है। अपने इन्वेंटरी-लाईट मॉडल और फुर्तीली आपूर्ति श्रृंखला के साथ ब्राण्ड रियल-टाईम फैशन ट्रैन्ड्ज़ को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट्स लेकर आता है, और सुनिश्चित करता है कि जैन ज़ी के खरीददारों को हमेशा कुछ नया और बेहतरीन मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

Share this story