राष्ट्रीय कोयला सूचकांक सितंबर में 3.83 अंक उछलकर 143.91 पर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय कोयला सूचकांक सितंबर में 3.83 अंक उछलकर 143.91 पर


नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) सितंबर महीने में 3.83 अंक उछलकर 143.91 अंक हो गया है। ये सूचकांक कोयले की कीमत में बदलाव को दर्शाता है।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि सितंबर महीने में 3.83 अंक बढ़कर 143.91 अंक हो गया है। एनसीआई में अप्रैल, 2023 के बाद पहली बार वृद्धि दर्ज हुई है। मंत्रालय के मुताबिक यह वृद्धि वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतों में अस्थायी बढ़ोतरी के कारण हुई।

कोयला मंत्रालय ने 4 जून, 2020 को एनसीआई की शुरुआत की थी। ये एक मूल्य सूचकांक है, जो निर्धारित आधार वर्ष की तुलना में किसी विशेष महीने में कोयले की कीमत में हुए बदलाव को दर्शाता है। इस सूचकांक का उद्देश्य भारतीय बाजार में कच्चे कोयले के सभी लेन-देन को शामिल करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story