नारायण मूर्ति के पोते को मिला 4.2 करोड़ रुपये का लाभांश
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अपने 15 लाख शेयर्स पर 4.2 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते को ये शेयर्स गिफ्ट किए थे। इन शेयरों की वैल्यू करीब 210 करोड़ रुपये है।
देश की दूसरी बड़ी सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने इस तिमाही के लिए शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का ऐलान किया है। इसमें 20 रुपये का फाइनल लाभांश और 8 रुपये का वन-टाइम लाभांश शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इंफोसिस को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा है। इंफोसिस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।