कोल्हापुर में 26 अक्टूबर से राष्ट्रीय कर सम्मेलन का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कोल्हापुर में 26 अक्टूबर से राष्ट्रीय कर सम्मेलन का आयोजन


कोलकाता, 24 अक्टूबर (हि.स.)। ऑल-इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) द्वारा आगामी 26 और 27 अक्टूबर को कोल्हापुर में राष्ट्रीय कर सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन जीएसटीपीएएम, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर और टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम के अध्यक्ष ललित गांधी करेंगे। कार्यक्रम में एआईएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि डिप्टी प्रेसिडेंट समीर जानी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनायक पाटकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story