नैनीताल बैंक ने शुरू की 'बैंकिंग ऑन व्हीलस' की नई पहल

WhatsApp Channel Join Now


नैनीताल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-नैनीताल बैंक ने बुधवार को ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ नाम की नई सेवा का शुभारंभ किया। हल्द्वानी के महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने पहले ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ नाम के बैंकिंग सुविधाओं युक्त वाहन को हरी झंडी दिखाई। डॉ. रौतेला ने बैंक के इस प्रयास की सराहना भी की।

बताया गया ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ की यह पहल बैंक रहित स्थानों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना का एक हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बचत खाता, चालू खाता और ऋण से संबंधित बैंकिग की आधारभूत सुविधाएं पहुंचाना है। यह वाहन शुरुआती चरण में हल्द्वानी में संचालित होगा। इसके माध्यम से प्रत्येक स्थान पर एक निर्दिष्ट अवधि के लिए संचालित किया जायेगा। भविष्य में बैंक की योजना ‘बैंकिंग ऑन व्हील्स’ के माध्यम से नैनीताल एवं इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है, ताकि कोई भी क्षेत्र बैंकिंग सुविधाओं से वंचित ना रहें और देश का हर एक नागरिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली, संजय गुप्ता, सनी मेहरा, रुचि पंत व अनुज जोशी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story