नाबार्ड का किसानों को सीधे कर्ज देने पर स्पष्टीकरण, सूचना को बताया गलत

नाबार्ड का किसानों को सीधे कर्ज देने पर स्पष्टीकरण, सूचना को बताया गलत
WhatsApp Channel Join Now
नाबार्ड का किसानों को सीधे कर्ज देने पर स्पष्टीकरण, सूचना को बताया गलत


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने स्पष्ट किया है कि वह आम किसानों को सीधे तौर पर ऋण न देकर ग्रामीण विकास से जुड़े वित्तीय संस्थानों और सहकारी समितियों को वित्तीय मदद मुहैया कराता है।

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने यह स्पष्टीकरण सीधे किसानों को डेयरी ऋण दिए जाने संबंधी भ्रामक सूचना प्रसारित होने के बाद दिया है। दरअसल, कुछ मंचों से कहा जा रहा था कि नाबार्ड डेयरी विकास के लिए सीधे किसानों को कर्ज दे रहा है।

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि बहुत सी गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें फैलती नजर आ रही हैं। नबार्ड के मुताबिक असत्यापित जानकारी से वित्तीय जोखिम और गलतफहमी पैदा हो सकती है। बैंक ने बताया कि नाबार्ड किसानों को सीधे ऋण प्रदान नहीं करता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सटीक जानकारी के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट ‘nabard.org’ (नाबार्ड डॉट ओआरजी) को देखें।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story