सेफगार्ड व जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के बीच एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
सेफगार्ड व जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के बीच एमओयू


हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार में सिडकुल स्थित सेफगार्ड कंपनी और जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के बीच एमओयू हुआ है। 15 अक्तूबर को भी सिडकुल एसोसिएशन की कई कंपनियों ने तंजानिया से आए 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एमओयू साइन किया था।

सेफगार्ड इंडस्ट्रीज ने जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जो अग्नि पहचान प्रणाली कंपनियों में से एक है और भारतीय कंपनियों को अग्नि सुरक्षा, सेवा सहायता, उत्पाद विकास, विपणन फीडबैक आदि के क्षेत्र में जापानी तकनीक प्रदान करने के लिए भारतीय चैनल पार्टनर के रूप में काम करेगी।

देश में आग लगने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से हर साल 30,000 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान होता है। उचित चेतावनी प्रणाली का अभाव, उपकरणों की उच्च लागत और संचालन में कठिनाई इसके मुख्य कारण हैं। नोहमी बोसाई बहुत सहज और आसानी से संचालित होने वाले उपकरण बनाती है। धुआँ निकलने या तापमान में बदलाव होने पर ये उपकरण अलार्म बजाने के साथ ही आग लगने की सूचना देना शुरू कर देते हैं।

इस अवसर पर नोहमी बोसाई के भारतीय प्रबंध निदेशक ओसामु इशिकी और सेफगार्ड इंडस्ट्रीज की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ. राज के अरोड़ा ने समझौता पर हस्ताक्षर किये ।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तंजानिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सिडकुल का दौरा किया था, जिसने निर्यात व आयात के अवसर तलाशने के लिए कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story