आरबीआई ने बताया- 2000 रुपये मूल्य के 97 फीसदी नोट बैंकों में वापस आये

WhatsApp Channel Join Now
आरबीआई ने बताया- 2000 रुपये मूल्य के 97 फीसदी नोट बैंकों में वापस आये


आरबीआई ने बताया- 2000 रुपये मूल्य के 97 फीसदी नोट बैंकों में वापस आये


मंबई/नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। देश में चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये मूल्य के 97 फीसदी से ज्यादा नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। लोगों के पास अब सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही रह गए हैं।

रिजर्व बैंक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि 2,000 रुपये मूल्य के 97 फीसदी से ज्यादा नोट अब वापस आ चुके हैं। आरबीआई के मुताबिक चलन में मौजूद दो हजार रुपये मूल्य के नोटों का कुल वैल्यू 19 मई को 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो घटकर 31 अक्टूबर को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, अब बैंकों में इन नोटों को नहीं जमा किया जा सकता है, लेकिन रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में ये नोट जमा या बदले जा सकते हैं।

आरबीआई ने 2000 रुपये मूल्य के नोटों को बदलने के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया था। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी, लेकिन अब इसे आरबीआई के कार्यालयों में जमा या बदला जा सकता है। इस बीच 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई कार्यालयों में लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story