अबतक 5 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल, ई-फाइलिंग दिक्कतों पर इंफोसिस को निर्देश जारी
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। आयकर विभाग को 26 जुलाई, 2024 तक आकंलन वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) प्राप्त हो चुके हैं। ये आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में दाखिल किए गए आईटीआर से 8 फीसदी ज्यदा है। विभाग के मुताबिक ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के लिए इंफोसिस को निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि, आईटीआर दाखिल करने की निधार्रित तिथि बढ़ाने के बारे में विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ‘एक्स’ पोस्ट पर शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर 26 जुलाई, 2024 तक आकंलन वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। यह पिछले वित्त वर्ष में दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न से 8 फीसदी अधिक है। आयकर विभाग ने कहा कि 26 जुलाई को ही 28 लाख से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं।
विभाग ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर आयकरदाताओं को रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों को लेकर जारी बयान में कहा कि इंफोसिस ई-फाइलिंग पोर्टल के संचालन के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का प्रौद्योगिकी भागीदार है। उन्हें निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने बताया कि इंफोसिस ने ई-फाइलिंग पीक अवधि के दौरान निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित की हैं।
उल्लेखनीय है कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ई-फाइलिंग साइट पर आ रही दिक्कतों की खबरें मीडिया में चल रही हैं कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाया जा सकता है। लेकिन, आयकर विभाग ने ऐसा कोई संकेत नहीं दी है। ऐसे में आपने अभी तक आईटीआर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो जल्दी करें, नहीं तो आपको तय तिथि के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने पर पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।