ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान लाल निशान में बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।
निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण अमेरिकी बाजार में लगातार कमजोरी बनी हुई है। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,968.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 87.92 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूट कर 15,542.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,646.53 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुआ। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,662.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,812.09 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,118.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज आमतौर पर मजबूती बनी हुई है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.49 प्रतिशत टूट कर 3,201.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,116.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,528.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। निक्केई इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 668.74 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की उछाल के साथ 38,930.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 144.69 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,821 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,659.90 के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,397.12 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,362.63 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,965.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।