पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षुओं के लिए 5वें ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षुओं के लिए 5वें ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ का हुआ आयोजन


पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षुओं के लिए 5वें ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ का हुआ आयोजन


नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षुओं के लिए 5वें ‘कैंडिडेट ओपन हाउस’ का आयोजन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा और अनुभव साझा किए।

कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 11 अप्रैल 2025 को मंत्रालय द्वारा 5वें कैंडिडेट ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस सत्र के दौरान पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षुओं ने अपनी परिवर्तनकारी यात्रा पर विचार किया। यह सत्र उम्मीदवारों, मौजूदा प्रशिक्षुओं और योजना से जुड़े उद्योग हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण टचपॉइंट के रूप में कार्य करता है। इसमें 557 प्रतिभागियों की भारी उपस्थिति रही।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट चरण के दूसरे चरण के लिए आवेदन वर्तमान में खुले हैं, पात्र युवाओं के लिए 22 अप्रैल, 2025 की समय-सीमा से पहले आवेदन करने के लिए मंत्रालय प्रोत्साहित कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखें: https://pminternship.mca.gov.in/

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub