देश का खनिज उत्पादन जनवरी महीने में 5.9 फीसदी बढ़ा

देश का खनिज उत्पादन जनवरी महीने में 5.9 फीसदी बढ़ा
WhatsApp Channel Join Now
देश का खनिज उत्पादन जनवरी महीने में 5.9 फीसदी बढ़ा


देश का खनिज उत्पादन जनवरी महीने में 5.9 फीसदी बढ़ा


नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश के खनिज उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक जनवरी, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 में 5.9 फीसदी बढ़ गया। अप्रैल-जनवरी 2023-24 की अवधि के दौरान संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3 फीसदी है।

खान मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय खान ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश का खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक जनवरी 2023 के स्तर की तुलना में जनवरी में 5.9 फीसदी बढ़ गया। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी अवधि के लिए पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में संचयी वृद्धि 8.3 फीसदी रहा है।

भारतीय खान ब्यूरो के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार जनवरी, 2024 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन- कोयला 998 लाख टन, लिग्नाइट 41 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 3073 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2426 हजार टन, क्रोमाइट 251 हजार टन, तांबा सांद्र 12.6 हजार टन, सोना 134 किलो, लौह अयस्क 252 लाख टन, सीसा सांद्र 34 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 304 हजार टन, जस्ता सांद्र 152 हजार टन, चूना पत्थर 394 लाख टन, फॉस्फोराइट 109 हजार टन और मैग्नेसाइट 13 हजार टन।

इसके अलावा जनवरी, 2023 की तुलना में जनवरी, 2024 में सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में मैग्नेसाइट 90.1 फीसदी, तांबा सांद्र 34.2 फीसदी, कोयला 10.3 फीसदी, चूना पत्थर 10 फीसदी, बॉक्साइट 9.8 फीसदी, मैंगनीज अयस्क 7.8 फीसदी, प्राकृतिक गैस (यू) 5.5 फीसदी, सीसा सांद्र 5.2 फीसदी, लौह अयस्क 4.3 फीसदी, लिग्नाइट 3.6 फीसदी, जस्ता सांद्र 1.3 फीसदी, और पेट्रोलियम (कच्चा) 0.7 फीसदी है, जबकि नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में सोना -23.4 फीसदी, क्रोमाइट -35.2 फीसदी और फॉस्फोराइट -44.4 फीसदी शामिल हैं।

जनवरी, 2024 माह के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 144.1 पर है, जो जनवरी, 2023 के स्तर की तुलना में 5.9 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जनवरी, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.3 प्रतिशत है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story