एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही

WhatsApp Channel Join Now
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही


एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में दोगुनी होकर 4,551 इकाई रही


नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज (एमजी) मोटर इंडिया की अप्रैल में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी।

एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुना होकर 4,551 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,008 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी। कंपनी ने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं कुछ मॉडलों में बनी हुई है। हालांकि, कंपनी ग्राहकों की मांग पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

कंपनी के मुताबिक वह अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को इस महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। गौरतलब है कि एमजी मोटर इंडिया देश में एक विनिर्माण संयंत्र संचालित करती है, जो गुजरात के हलोल में स्थित है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story