एमसीएक्स पर उछला सोना, चांदी और तांबा में भी आई तेजी

WhatsApp Channel Join Now
एमसीएक्स पर उछला सोना, चांदी और तांबा में भी आई तेजी


एमसीएक्स पर उछला सोना, चांदी और तांबा में भी आई तेजी


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमत में मामूली गिरावट आने के बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर इन दोनों चमकीली धातुओं ने जोरदार तेजी दिखाई है। एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा 2,381 रुपये यानी 1.67 प्रतिशत बढ़कर 1,44,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। इसी तरह एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 12,586 रुपये यानी 4.37 प्रतिशत उछल कर 3,00,239 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है।

सोना और चांदी की तरह ही आज तांबा के भाव में भी जोरदार तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। तांबे का जनवरी वायदा 14.50 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,304.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेचुरल गैस के भाव में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। नेचुरल गैस का जनवरी वायदा 30.10 रुपये यानी 11.80 प्रतिशत उछल कर 313.50 रुपये के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चे तेल के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है। कच्चे तेल का फरवरी वायदा 24 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,423 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड के मसले को लेकर यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई है। टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में ठहराव आने की आशंका बन गई है।

ठहराव की इसी आशंका के कारण निवेशकों ने सोना और चांदी के साथ ही तांबा में भी निवेश बढ़ा दिया है, जिसके कारण इन धातुओं की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस तेजी का असर घरेलू बाजार में भी नजर आ रहा है। इसी वजह से एमसीएक्स पर आज इन धातुओं में मजबूती का रुख बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story