एमसीए ने बायजू पर हालिया समाचार रिपोर्टों का किया खंडन
नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने ऑनलाइन-शिक्षा स्टार्टअप बायजू को लेकर मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसी रिपोर्ट्स तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं।
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि हाल ही में ऐसी रिपोर्टें आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने चल रही जांच में बायजू को वित्तीय धोखाधड़ी से मुक्त कर दिया है। मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसी रिपोर्टें तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं।
एमसीए ने कहा कि कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई कार्यवाही अभी भी जारी है। इस मामले में इस स्तर पर कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।