एमसीए ने कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधन पर टिप्पणियां आमंत्रित की

WhatsApp Channel Join Now
एमसीए ने कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधन पर टिप्पणियां आमंत्रित की


नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। सरकार ने कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत फास्ट ट्रैक विलय के दायरे को व्यापक बनाने के लिए नियमों में प्रस्तावित संशोधन पर सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित कीं हैं। ये टिप्पणियां और सुझाव एमसीए की वेबसाइट पर ई-परामर्श मॉड्यूल के जरिए आमंत्रित की गई हैं। इनको प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 निर्धारित है।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि कंपनी (समझौता, व्यवस्था और एकीकरण) नियम, 2016 में संशोधन का प्रस्ताव करने वाली एक मसौदा अधिसूचना जारी की गई है, जिसका उद्देश्य कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 233 के तहत फास्ट-ट्रैक विलय के दायरे को बढ़ाना है।

एमसीए ने कहा कि एमसीए ने कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत फास्ट ट्रैक विलय के दायरे को व्यापक बनाने के लिए नियमों में प्रस्तावित संशोधन पर सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस मसौदा संशोधन नियमों पर टिप्पणियां या सुझाव कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर ई-परामर्श मॉड्यूल के जरिए 05 मई, 2025 तक भेजे जा सकते हैं।

मंत्रालय का यह पहल 2025-2026 के केंद्रीय बजट भाषण के पैरा 101 के अनुरूप है, जो व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इस उद्देश्य के लिए कंपनी (समझौता, व्यवस्था और समामेलन) नियम, 2016 में संशोधन का प्रस्ताव करने वाली एक मसौदा अधिसूचना (एक व्याख्यात्मक नोट के साथ) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट www.mca.gov.in पर उपल्‍ब्‍ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story