मारुति सुजुकी को दूसरी तिमाही में 3,716 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 80.3 फीसदी उछलकर 3,716.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,061.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एमएसआई ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 80.3 फीसदी उछाल के साथ 3,716.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को यह मुनाफा बेहतर बिक्री, जिंस की कीमतों में नरमी, लागत घटाने की कोशिशों और ऊंची गैर-परिचालन आमदनी के कारण हुआ है।
दूसरी तिमाही में कंपनी की पंजीकृत शुद्ध बिक्री 35,535.1 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,543.50 करोड़ रुपये रही थी। एमएसआई ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,52,055 वाहनों की बिक्री की, जिनमें से 4,82,731 वाहन घरेलू बाजार में जबकि शेष 69,324 कारों का निर्यात किया। कंपनी ने सितंबर 2022 में 5,17,395 वाहन बेचे थे। इसके अलावा सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी की बिक्री संख्या, शुद्ध बिक्री और शुद्ध लाभ अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले अधिक रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।